राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश के चलते धौलपुर में दो पक्षों के बीच खूनी जंग, 2 महिला सहित 10 घायल - राजस्थान न्यूज

धौलपुर के एक गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें 2 महिला समेत 10 लोग घायल हो गए. तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

fight between two sides, धौलपुर न्यूज
दो पक्षों में खूनी जंग

By

Published : Mar 1, 2020, 12:46 PM IST

धौलपुर.सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव पथेना में रविवार को दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में 2 महिला समेत 10 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

धौलपुर में दो पक्षों में खूनी जंग

सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव पथेना में बघेल समाज के दो पक्ष, जिनमें उदय भान सिंह और बहादुर सिंह के मध्य सरपंची चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी. पुरानी रंजिश को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. रविवार को फिर से दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक हुए पथराव और लाठी भाटा जंग में कई लोग घायल हो गए. इस लड़ाई में एक पक्ष के उदयभान बघेल पक्ष के मनोज, बबलू, शेरू, रामवती और हरिओम गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

यह भी पढ़ें.धौलपुरः डीजे बजाने में हुई देरी तो शादी में आए लोगों ने संचालक पर किया हमला, युवक की हालत नाजुक

वहीं, दूसरे पक्ष के पक्ष पिंटू, रामकिशन, दिनेश, मिथिलेश और बहादुर सिंह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष के बाद झगड़ा शांत होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ पर भर्ती कराया. जहां पांच घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें.बाड़ी में हुआ मोटिवेशनल सेमिनार, स्टूडेंट्स को फिट रहने के दिए टिप्स

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ सैपऊ थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया जाएगा. साथ ही इस प्रकरण में अनुसंधान कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details