धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में एक मकान पर बनाए जा रहे अवैध पटाखों के ढेर में भयानक विस्फोट हो गया. इस घटना में एक 14 वर्षीय किशोर के साथ 16 वर्षीय किशोरी गम्भीर रूप से घायल हो गई. वहीं, दो अन्य व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
मकान में अवैध रूप से बना रहे थे पटाखे : जानकारी के मुताबिक कस्बे के मुख्य बाजार से सटे पॉश इलाके मनिहार गली के एक मकान की चौथी मंजिल पर बड़ी तादाद में अवैध रूप से दीपावली के पटाखे और अन्य आतिशबाजी की सामग्रियां बनाने का कार्य चल रहा था. इस बीच शुक्रवार शाम को पटाखों के ढेर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे छत की बाउंड्री के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में वहां मौजूद एक किशोरी बुरी तरह से जख्मी हो गई. साथ ही नीचे गली में खड़ा एक किशोरी भी इस विस्फोट की चपेटे में आ गया और गंभीर घायल हो गया.
पुलिस ने जब्त किए पटाखे : घटना की सूचना मिलते ही राजाखेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, जिन्होंने मकान की छत पर बनी एक कोठरी में से भारी तादाद में निर्मित और अर्द्ध निर्मित पटाखों को जब्त किया. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने आसपास के मकानों में भी सर्चिंग की.