राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार ने विधायकों को बना दिया वसूली अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ताओं को किया जा रहा टारगेट: जवाहर सिंह बेढम

पंचायत चुनाव का आगाज होते ही धौलपुर की सैपऊ पंचायत समिति के भाजपा कार्यालय पर शनिवार को भाजपा के जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विधायकों को वसूली अधिकारी बना दिया है.

कांग्रेस सरकार,  वसूली अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, जवाहर सिंह बेढम , , धौलपुर समाचार , Congress government , recovery officer,  BJP worker,  Jawahar Singh Bedham , Panchayat Election
जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Oct 2, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:35 PM IST

धौलपुर. पंचायत चुनाव का आगाज होते ही कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हालांकि फूट दोनों पार्टियों में ही देखी जा रही है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल आपसी खींचतान से जूझ रहे हैं. जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति प्रधानों के पद हासिल करने के लिए दोनों ही पार्टी के नेताओं ने दमखम झोंकना शुरू कर दिया है.

सैपऊ पंचायत समिति के भाजपा कार्यालय पर शनिवार को भाजपा के जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने पहुंचे. तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं संगठन पदाधिकारियों ने पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनाव के लिए आवेदन दिए हैं. बैठक के दौरान ही जिला प्रभारी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं. कांग्रेस के विधायकों को वसूली अधिकारी बताते हुए प्रदेश में जंगलराज स्थापित करने के आरोप लगाए हैं.

पढ़ें:BJP कोर कमेटी बैठक : उप चुनाव के लिए कई नामों पर हुई चर्चा..लंबे समय बाद वसुंधरा राजे बैठक में हुईं शामिल

सैपऊ पंचायत समिति के जिला परिषद वार्ड एवं पंचायत समिति वार्ड का फीडबैक लेने पहुंचे जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम, पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर एवं जिला प्रमुख श्रवण कुमार वर्मा ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए हैं. जिला प्रभारी ने कहा धौलपुर जिले में पंचायती राज चुनाव का आगाज होते ही भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में आम जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है.

उन्होंने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने विधायकों को वसूली अधिकारी बना दिया है, जो सभी विभागों से वसूली कर आम जनता को परेशान कर कर रहे हैं. उन्होंने कहा इस कुराज को समाप्त करने के लिए धौलपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. उन्होंने सिस्टम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले का पुलिस प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथ आमजन को भी परेशान कर रहा है. उन सब का जवाब जनता पंचायत के चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख एवं सभी पंचायत समिति पर प्रधान भाजपा के ही काबिज होंगे.

पढ़ें:रीट पेपर लीक में जिसे मुख्य आरोपी बताया जा रहा वह प्यादा है, अभी कई मगरमच्छों के नाम सामने आने बाकी: किरोड़ीलाल मीणा

पुलिस प्रशासन मूक, नेता फैला रहे टेरर: जसवंत सिंह गुर्जर

फीडबैक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आमजन के लिए प्रदेश सरकार को फुर्सत नहीं है. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार अपनी गद्दी एवं सरकार को बचाने में लगी हुई है. हाईकोर्ट की कड़ाई के बाद प्रदेश सरकार को मजबूरी में चुनाव कराने पढ़ रहे हैं. पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया है. आवेदन लेकर सभी की समीक्षा की जाएगी.

जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव में जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 3 साल से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता भयभीत है. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सरपंचों पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 2, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details