धौलपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशन में शुक्रवार को भाजपा के नेता और पदाधिकारियों ने धौलपुर से अस्थि विसर्जन के लिए 2 निजी बसों को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया. लॉकडाउन कारण करीब 2 माह से विसर्जन के इंतजार में रखे गए अस्थियों को उत्तर प्रदेश के गंगा नदी स्थित सोरों घाट के लिए रवाना किया है. दोनों बसों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 54 लोगों को अस्थि विसर्जन करने के लिए रवाना किया गया. बसों को सिटी पैलेस भाजपा कार्यालय से क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया और स्थानीय नेताओं ने रवाना किया. लॉकडाउन के कारण करीब 2 माह से 54 अस्थि कलश विसर्जन का इंतजार कर रहे थे.
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा कि, कोरोना महामारी के कारण समूचे राष्ट्र में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन की वजह से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा था. ऐसे में धौलपुर चंबल नदी स्थित मुक्तिधाम के लॉकर्स और ग्रामीण इलाकों में करीब 2 माह से मृतक आत्माओं की अस्थियां विसर्जन का इंतजार कर रही थी. सांसद ने कहा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशन में भाजपा पार्टी की तरफ से निजी स्तर पर 2 बसों को अस्थि विसर्जन के लिए उपलब्ध कराया है. जिसकी अनुमति जिला कलेक्टर धौलपुर से ली गई है.