राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: भाजपा ने विधायक गिराज सिंह मलिंगा पर लगाया प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप

भाजपा पार्टी के नेता और संगठन पदाधिकारियों की ओर से भाजपा कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के बाद नेताओं की ओर से राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया.

धौलपुर की कबर, bjp leaders meeting
बैठक करते भाजपा पार्टी के नेता और संगठन पदाधिकारी

By

Published : Feb 11, 2020, 12:39 AM IST

धौलपुर. जिले में भाजपा पार्टी के नेता और संगठन पदाधिकारियों की ओर से भाजपा कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया. बैठक के बाद नेताओं की ओर से राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गाया. नेताओं का आरोप है कि विधायक गिराज सिंह मलिंगा ने प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया है.

भाजपा कार्यालय पर बैठक का आयोजन

इस मामले में भाजपा के युवा जिला अधीक्षक बॉबी परमार ने बताया कि बाड़ी विधनसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. साथ ही राजनैतिक द्वेष भावना से भाजपाइयों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किरवाए हैं. परमार का आरोप है कि, भाजपा पार्टी के नेताओं और संगठन पदाधिकारियों को टारगेट किया जा रहा है. जिसमें सरकार की तमाम एजेंसियों की ओर से झूठे मामले दर्ज कर उन्हें फंसाया जा रहा है.

गौरतलब है कि, बाड़ी भाजपा नेता और वर्तमान पार्षद बॉबी परमार ने विधुत विभाग में अपने पिता हाकिम सिंह के नाम पर विधुत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था. जिसपर विभाग ने कनेक्शन के आदेश कर फाइल को मंजूरी दे दी थी. लेकिन, शिकायत पर विधुत विभाग ने पाया कि भाजपा नेता ने फर्जी दस्तावेज लगाकर कनेक्शन लिया है. जिसका विधुत निगम ने नामजद मामला दर्ज कराया. जिसे लेकर सोमवार को भाजपा नेताओं की ओर से बैठक का आयोजन किया गया.

पढ़ें:धौलपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, यातायात नियमों की पालना के लिए स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ

बैठक के बाद जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी के नेतृत्व में जिला कलक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई. भाजपाइयों ने चेतवानी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने गंभीर होकर ध्यान नहीं दिया तो सरकार और शासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details