बाड़ी (धौलपुर).सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को 22 वर्षीय बाइक सवार की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे को देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहंचे और युवक को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की सहायता से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में पुहंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत पुलिस ने मृतक के शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और मोबाइल के जरिए परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं, युवक की दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते जहां कारखाने बंद हो गए है. रोजगार के लिए 22 वर्षीय युवक शमशेर अपने बहनोई मजीद खान निवासी सीएल कॉलेज के पीछे रहकर फल बेजकर अपना जीवन यापन कर रहा था और इसी के सिलसिले में बुधवार को जब शमशेर बाड़ी मंडी से बाइक से फल ले जा रहा था. जहां बाड़ी-बसेड़ी सड़क मार्ग पर स्थित वामनी नदी के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंःदिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बानसूर, CCTV में कैद वारदात
वहीं, बाड़ी सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल पूरन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाड़ी-बसेड़ी सड़क मार्ग वामनी नदी पर 22 वर्षीय बाइक सवार युवक शमशेर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. ऐसे में शव को कब्जे में लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और सूचना पर पहुंचे मृतक के बहनोई मजीद खान को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.