धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में राजस्थान के कोटा के रामगंज थाना मंडी से तीन दिन पूर्व घर से गायब (Girl Was Missing From The House) हुई एक युवती से बाड़ी के एक मुस्लिम युवक द्वारा स्थानीय कोर्ट में जाकर शादी करने का प्रयास किया गया. इस दौरान जब कोर्ट के अधिवक्ताओं को पता लगा तो उन्होंने मामले में विरोध किया. साथ ही हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. सूचना पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस दोनों को लेकर थाने आ गई.
पूछताछ के बाद कोटा जिले के रामगंज मंडी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. जहां युवती के पीड़ित पिता ने युवती को लेकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. ऐसे में रामगंज मंडी थाना पुलिस बाड़ी रवाना हुई है. कोतवाली पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक पूछताछ में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का निकल कर सामने आया है. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक और युवती कोर्ट में शादी रचाने आए थे जो अलग-अलग धर्म के हैं. ऐसे में जब पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो तुरंत मौके पर पहुंच कर दोनों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ के बाद मामला प्रेम-प्रसंग का निकला है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक कोटा में अपनी बहिन के पास रह कर कोई काम करता था,जिसका सम्पर्क युवती से हुआ और दोस्ती हो गई. कोटा के रामगंज मंडी थाना इलाके की रहने वाली युवती को आरोपी युवक 20 अगस्त को बाइक से बाड़ी लेकर आया था. जहां उसे अपने घर (Police Took The Accused Into Custody) बाड़ी कस्बे में रखा और 23 अगस्त को कोर्ट में शादी रचाने पहुंचा था. बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. युवती की उम्र को लेकर भी जांच की जा रही है.
पढ़ें :Dowry Death In Bari: महीने भर बाद महिला की कब्र से निकाली लाश, पोस्टमॉर्टम में हत्या की हुई पुष्टि...पति को जेल
वहीं, घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री गिरीश शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर एसपी धर्मेंद्र सिंह को मामले से अवगत कराया है. स्थानीय पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि कोटा के रामगंज मंडी थाने में युवती के पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. आरोपी युवक बाड़ी कस्बे के लुहार बाजार का रहने वाला है, जो कोटा में अपनी बहिन के पास रह कर कोई काम करता था. जिसका सम्पर्क युवती से हुआ और दोस्ती हो गई. कोटा के रामगंज मंडी थाना इलाके की रहने वाली युवती को आरोपी युवक प्रेमजाल में फंसाकर 20 अगस्त को बाइक पर बिठाकर बाड़ी ले आया. जहां उसे अपने घर रखा और आज को कोर्ट में शादी रचाने पहुंच गया.