धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे के निजी गार्डन में मंगलवार को स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए लोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से 102 समूह की करीब 11 सौ महिलाओं को 5 करोड़ 10 लाख के लोन स्वयं के रोजगार के लिए दिए गए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल राजीविका डीपीएम महेश शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक भरतपुर मणीलाल जाटव, मुख्य अग्रणी बैंक प्रबंधक किशोर चिलाना, जिला विकास प्रबंधक राजेश नावाड़ सहित बैंक शाखा के प्रबंधक सुधांशु बंसल रहे.
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले में राजीविका की महिलाओं की ओर से किये गए बीमा के कार्यों की सराहना की. साथ ही कार्यक्रम में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् की की महिलाओं के 102 समूहों को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ओर से 5 करोड़ 10 लाख के ऋण स्वीकृति के चैक वितरित किये.
कलेक्टर ने राजीविका की महिलाओं के कामों से प्रभावित होकर उनके रोजगार के क्षमता वर्धन के लिए 50 लाख की सहयोग राशि की घोषणा की. साथ ही कहा कि राजीविका की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को हमेश प्रशासन सहयोग करेगा. खासकर ग्रामीण अंचल की महिलाएं स्वंय के रोजगार सृजित करने में अग्रणी हो रही है. जिसमें सहयोग में कमी नहीं आएगी. कलेक्टर की ओर से राजीविका के सभी 12 क्लस्टर फेडरेशन के कार्यालय के लिए शासकीय भवन दिलाने की घोषणा की गई.