धौलपुर. शहर में 11 दिसंबर को होने वाले नगर परिषद चुनाव के लिए शुक्रवार देर शाम जैसे ही भाजपा पार्टी ने वार्ड के प्रत्याशियों की टिकट घोषित की. उसी वक्त टिकट के अन्य दावेदारों में आक्रोश भड़क गया. भाजपाइयों ने जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा और पूर्व राज्य मंत्री जगमोहन बघेला के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. नगर परिषद के वार्ड 48, 53 और 54 में भाजपाई कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया.
टिकट वितरण के लेकर भाजपाइयों में आक्रोश गौरतलब है कि नगर परिषद एवं नगर पालिका चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को प्रत्याशियों के नामांकन का आखिरी दिन था. भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को दोपहर तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की थी. देर शाम को भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने जैसे ही वार्ड के प्रत्याशियों की घोषणा की उसी वक्त अन्य टिकट के दावेदारों में आक्रोश भड़क गया. शहर के गढ़पुरा चौराहे पर जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा और पूर्व राज्य मंत्री जगमोहन बघेला के खिलाफ रोष व्यक्त किया.
पढ़ेंःदौसाः निकाय चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, पार्टियां कर रहीं अपने कामों का बखान
भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं पर वार्ड की टिकटों में खरीद-फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया है. भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता बॉबी अग्रवाल ने कहा कि नगर परिषद चुनाव के वार्ड के टिकट वितरण में पैसों की खरीद-फरोख्त हुई है. उन्होंने कहा वार्ड नंबर 53 से गोलू कटारा को टिकट दिया जाना था. लेकिन गैर भाजपाई को पार्टी ने टिकट दिया है. उसके अलावा वार्ड नंबर 54 में युवा प्रत्याशी धर्मेंद्र बघेला की शुरू से दावेदारी चली आ रही थी. लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया है.
वहीं वार्ड नंबर 48 से संदीप यादव टिकट के दावेदार थे. लेकिन पैसों के बल पर अन्य प्रत्याशी को भाजपा जिला अध्यक्ष ने टिकट दिया है. उन्होंने कहा जिससे शहर के भाजपाइयों में आक्रोश भड़क गया है. भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर जिताएंगे. शहर के सभी वार्डों में भाजपा पार्टी के प्रत्याशियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा. युवा नेता सत्येंद्र बघेल ने कहा कि बघेल समाज के साथ शीर्ष नेतृत्व में भितरघात किया है. बघेल समाज शुरू से ही भाजपा के पक्ष में रहा है. जिससे बघेल समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. बघेल समाज भी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का विरोध करेगा और कांग्रेस को जिताने का काम करेगा. टिकट वितरण से नाखुश भाजपाइयों ने देर शाम को कांग्रेस पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगाए.