राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के ट्रक ड्राइवर की जयपुर के गोदाम में मौत - Truck driver dies in Dhaulpur

धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद मृतक के परिजन एम्बुलेंस से मृतक के शव को जयपुर से धौलपुर लेकर आए और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

rajasthan news, dholpur news
धौलपुर के एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध हालत में हुई मौत

By

Published : Nov 2, 2020, 11:00 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मत्सूरा के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर की जयपुर के साई बाड गोदाम में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जो 30 अक्टूबर 2020 को ट्रक में लोहे के पाइप भर कर ग्वालियर से जयपुर के लिए रवाना हुआ था और मृतक जयपुर-धौलपुर ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राइवर था. मृतक की दोनों आंखों में से खून निकल रहा था. गर्दन टूटी हुई थी और सिर में भी गंभीर चोट लगी हुई थी. परिजन एम्बुलेंस की मदद से मृतक के शव को जयपुर से धौलपुर लेकर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की ओर से दी गई तहरीर रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं.

धौलपुर के एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध हालत में हुई मौत

पीड़ित मृतक के भाई रहमान ने पुलिस को दी तहरीर रिपोर्ट में बताया कि 30 अक्टूबर 2020 को शाम करीब चार बजे पीड़ित का भाई इकबाल वाहन संख्या आरजे 14 जीसी 7523 में लोहे के पाइप ग्वालियर के मालनपुर से भर कर जयपुर साई बाड के लिए रवाना हुआ था और 31 अक्टूबर 2020 को सुबह 5 बजे साई बाड जयपुर कासरीवाल पाइप जयपुर गोदाम पर ट्रक को लेकर पहुंच गया और साथ में दो ट्रक ग्वालियर से चलकर जयपुर पहुंचे थे. जिन पर विजय और राजवीर ड्राइवर थे, लेकिन 31 अक्टूबर 2020 को कासरीवाल पाइप जयपुर में वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण तीनों ट्रक खाली नहीं हो सके और तीनों ट्रक गोदाम में ही रुके रहे.

जिसके बाद 31 अक्टूबर 2020 को रात करीब 8 बजे तीनों ट्रक ड्राइवरों ने एक साथ खाना बनाकर एक साथ खाया और अपनी-अपनी गाड़ियों में सो गए. सुबह 1 नवंबर 2020 को मृतक इकबाल के भाई साबू पर मोबाइल से विजय का फोन आया कि आपके भाई इकबाल को अटैक पड़ गया है और वो खत्म हो गया है. हमनें सारा इंतजाम कर दिया है और आप जयपुर आकर अपने भाई के शव को दाह संस्कार के लिए ले जाओ.

मृतक इकबाल का भाई साबू कासरीवाल पाइप जयपुर गोदाम पर पहुंचा, तो वहां पर विजय और राजवीर के साथ कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने पीड़ित के पहुंचने से पहले ही पीड़ित के भाई इकबाल को कपड़े में लपेटकर एंबुलेंस में रखकर तैयार कर रखा था. इसके बाद मृतक का भाई साबू इकबाल के शव को एंबुलेंस में लेकर जिले के बाड़ी उपखंड के मत्सूरा गांव के लिए रवाना हो गया और गांव मत्सूरा आने के उपरांत पीड़ित परिजनों और साबू ने इकबाल के शव को देखा तो उसकी दोनों आंखों से खून निकल रहा था और उसके सिर में पीछे गहरी चोट लगी हुई थी. उसकी दोनों आंखें किसी नुकीले हथियार से गुदी हुई थी, जिसकी एक आंख निकाल ली गई थी और गर्दन भी टूटी हुई थी. जिसको देखते ही पता चल रहा था कि इकवाल की अटैक से नहीं उसकी हत्या की गई है.

पढ़ें-धौलपुर में जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की फैक्ट्रियों से लिए नमूने...संचालकों में मचा हड़कंप

पीड़ित के भाई इकबाल के पास अंतिम समय ट्रक ड्राइवर राजवीर और विजय के साथ गोदाम के कर्मचारी थे. जिन्होंने आपस में षड्यंत्र कर पीड़ित के भाई की निर्मम हत्या कर साक्ष्य छुपाने के आशय से घटनास्थल से पीड़ित के भाई के शव को गांव भिजवा दिया है. तब पीड़ित मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी.

वहीं, बाड़ी सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल होरीलाल मीणा ने बताया कि घटना की सूचना पर गांव मत्सूरा पहुंच पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया और मृतक के भाई रहमान पुत्र निब्बू मुसलमान तेली निवासी ग्राम मत्सूरा तहसील बाड़ी थाना सदर बाड़ी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details