धौलपुर.चिकित्सा विभाग ने शनिवार को 5 कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को उपचार से स्वस्थ कर डिस्चार्ज कर दिया है. जिला अस्पताल पहुंचे धौलपुर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान देवेंद्र जादौन ने पुष्प वर्षा कर कोरोना से जंग जीतकर बाहर निकले मरीजों का स्वागत किया.
धौलपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक धौलपुर में अब तक कुल 66 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिनमें से पांच मरीजों को घर भेज दिया और पूर्व में 46 मरीजों को स्वस्थ कर घर भेज दिया गया हैं. जिले में 80 प्रतिशत यानि 51 मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजा जा चुका है. शेष 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जयपुर, धौलपुर जिला अस्पताल और बाड़ी उपखंड के राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें:खबर का असर: गैर शैक्षिक कार्यों में नहीं लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी, आदेश जारी
धौलपुर में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हुआ था. लेकिन जितनी तेजी से जिले में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ी थी. उसी के मुताबिक चिकित्सा विभाग के भी काम सराहनीय रहे. चिकित्सा विभाग की कड़ी मेहनत की वजह से पॉजिटिव मरीजों को उपचार देकर नेगेटिव किया गया. कोरोना रोगियों को डिस्चार्ज करने के दौरान धौलपुर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान देवेंद्र जादौन और धौलपुर नगर परिषद के सभापति कमल कंसाना भी मौजूद थे. पूर्व प्रधान जादौन ने कहा कि जिले के चिकित्सा विभाग ने इस लड़ाई में एड़ी से चोटी तक का पसीना बहाया है. जान जोखिम में डालकर चिकित्सा कर्मियों ने इस लड़ाई से जंग लड़ी है. जिसका नतीजा रहा कि चिकित्सा विभाग की मेहनत के कारण सभी मरीज जल्द रिकवर हो रहे हैं.