राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, यातायात के नियमों की दी जाएगी जानकारी

धौलपुर में मंगलवार को 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने सात दिवसीय कार्य योजना से अवगत कराते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा की मुहिम जारी रहेगी और नियमों की पालना को लेकर परिवहन विभाग पूरी तरह से सतर्क है.

National Road Safety Week, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

By

Published : Feb 4, 2020, 5:12 PM IST


धौलपुर. जिला परिवहन विभाग की ओर से 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय सिटी जुबली हॉल परिसर में संपन्न हुआ. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल ने कहा कि जीवन को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करनी चाहिए.

31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने सात दिवसीय कार्य योजना से अवगत कराते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा की मुहिम जारी रहेगी और नियमों की पालना को लेकर परिवहन विभाग पूरी तरह से सतर्क है.

पढ़ेंः मानवता की मिसाल: वर्दी की गोद में पलेंगे 3 बच्चे...

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह जब भी वाहन चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें कि वह नियमों की कड़ाई से पालना करें. इस अवसर पर उन्होंने गुड सेमीरिटर्न पर बोलते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालय की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए सभी को चाहिए कि वह सड़क दुर्घटना में हाथों को तत्काल प्रभाव से निकटवर्ती चिकित्सालय में पहुंचाकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराएं.

पढ़ेंः जयपुर में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के भविष्य हैं और उन पर देश की जिम्मेदारी है. इसलिए उनके लिए यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि चालान के भय से नियम की पालना करना गलत है. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालना के लिए शपथ ग्रहण दिलाई.

वहीं राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल नीलेश इंगले ने कहा कि धौलपुर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से लोगों में यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूकता का संचार हुआ है और लोग पहले की अपेक्षा अब नियमों की पालना करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए.

पढ़ेंः Special: अभाव के बीच भी इन युवाओं के दिलो-दिमाग में बस देश भक्ति का जज्बा

एवीएम कान्वेंट के विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों का बैगपाइपर बैंड की धुन पर स्वागत किया गया. जिसे उपस्थित जनसमूह ने भरपूर तालियों के साथ सराहा. मनीष कश्यप और सोनू शर्मा ग्रुप द्वारा बेहतरीन डांस के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया. इस अवसर पर अच्छे मददगार के रूप में एक दर्जन से अधिक लोगों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details