धौलपुर.गृह क्लेश से तंग आकर एक युवक ने गुरुवार को फांसी लगा ली. मामला कोतवाली थाना इलाके की पुरानी सराय मोहल्ले का है. युवक की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. परिजनों को जैसे ही सुसाइड का पता चला तो वो आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस मामले में पुलिस को प्रथम दृष्टया गृह क्लेश से तंग आकर सुसाइड करने का मामला लग रहा है. युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.