राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: 10 हजार का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद - absconding crook in Dholpur

धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिल कर 10 हजार के इनामी बदामाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. आरोपी पर मध्य प्रदेश के मुरैना जिला पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार, धौलपुर न्यूज, absconding crook arrested in Dholpur
इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2020, 9:19 PM IST

धौलपुर.जिले की बसेड़ी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए साइबर धोखाधड़ी करने वाले 10 हजार के इनामी बदमाश अनिल उर्फ गुड्डू ठाकुर को गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचे के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. बदमाश पर मध्य प्रदेश की मुरैना जिला पुलिस की तरफ से 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. जिसे बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नगला रायजीत से गिरफ्तार किया है.

ये पढ़ें: :राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातचीत पर बोले गहलोत, कहा- ये विचारों के आदान-प्रदान की अद्भुत पहल

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया जिलेभर में पिछले 2 माह से बदमाशों अपराधियों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस 2 दर्जन से अधिक इनामी डकैतों और बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. बुधवार को भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 हजार के इनामी डकैत भारत गुर्जर को गिरफ्तार किया था. पुलिस का डकैतों और बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि बसेड़ी थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से फरार चल रहा 10 हजार का इनामी बदमाश थाना इलाके के गांव नगलाराय जीत में छुपा हुआ है. बदमाश पर धौलपुर जिला सहित मध्य प्रदेश में साइबर धोखाधड़ी के 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. मुखबिर की सूचना पर बदमाश अनिल उर्फ गुड्डू पुत्र रामस्वरूप ठाकुर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. जिला मुख्यालय से डीएसटी टीम भेजकर और बसेड़ी पुलिस को साथ लेकर बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया.

ये पढ़ें:बयानबाजी छोड़ अपना कर्तव्य निभाएं मुख्यमंत्री: अरुण चतुर्वेदी

बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस मौके से बरामद किए गए है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details