दौसा.जिले में एक युवक ने जीप को अंधाधुंध दौड़ाया. इस दौरान लोग बाल-बाल बचे. लोग अपनी जान बचाते भागते हुए नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक जीप सवार युवक लोगों को टक्कर मारता हुआ नजर आ रहा है. वहीं लोग जीप सवार युवक से जीप को रोकने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन जीप सवार जीप को भगाता हुआ लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करता नजर आ रहा है.
वहीं, जब चालक लगातार जीप को इधर-उधर दौड़ता रहा तो, वहां मौजूद लोगों ने जीप पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. लेकिन इसके बाद भी चालक जीप को वहां मौजूद लोगों को टक्कर मारता जा रहा था. इस दौरान लोग बेकाबू जीप से बचते नजर आ रहे थे. वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज होने पर जीप चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:Watch : नशे में सड़क पर दौड़ाई पिकअप, लोग वाहन छोड़कर भागे...
घटना से पहले भी एक जगह मारी थी टक्कर: वहीं इस मामले की पुष्टि के लिए पापड़दा थाना प्रभारी मुरारीलाल मीना से बात की तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो शनिवार सुबह का है. जीप सवार युवक घटना से पहले एक जगह और टक्कर मारके आया था. लेकिन वहां उसका राजीनामा हो गया था. इसके बाद किसी से रुपयों के लेनदेन के विवाद के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया था. थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की सूचना मिलने पर जीप को जब्त लिया गया है. वहीं जीप सवार के थोड़ी बहुत चोट आई थी. जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया था.
पढ़ें:Car Accident in Jaipur : पड़ोसी ने अचानक बैक गियर में दौड़ाई कार, फिर...देखें वीडियो!
इनका ये कहना है:वहीं इस पूरे मामले में बड़ा सवाल ये है कि लोगों की जान को खतरे में डालने वाले ड्राइवर को पुलिस ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया. थाना प्रभारी का यहां तक कहना है कि अगर कोई जीप सवार के खिलाफ मामला दर्ज कराएगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.