दौसा.जिले में इन दिनों पानी की किल्लत है. जिलेवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं. बांदीकुई उपखंड की ग्राम पंचायत दुब्बी के लोगों ने इस मामले को लेकर गुरुवार को जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रोष जताया. साथ ही उन्होंने मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी है.
चुनाव आते ही नेता पानी के लिए लुभावने वादे तो करते हैं, लेकिन पानी की किल्लत को दूर करने के लिए धरातल पर कोई काम नहीं करते. ग्राम पंचायत दुब्बी में ग्रामीण महिलाओं को पीने के पानी के लिए दो किलोमीटर दूर कुएं पर जाना पड़ता है. इन महिलाओं ने आरोप भी लगाया कि कुएं पर कुछ दबंग उन्हें जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हैं. इस संबंध में गुरुवार को ग्रामीण महिला और पुरुषों ने पानी की मांग को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रोष जताया.
पानी नहीं तो वोट नहीं : इस दौरान दुब्बी गांव की महिलाओं ने बताया कि हमारी पानी की प्रमुख समस्या है. ग्राम पंचायत और राज्य सरकार की ओर से पेयजल के लिए कोई व्यापक इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिसके चलते गांव से दो किलोमीटर दूर जाकर कुएं से पानी लाना पड़ता है. पानी की समस्या का प्रशासन की ओर से जल्द समाधान नहीं हुआ तो, हम विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. वहीं अन्य महिलाओं ने बताया कि पानी की कमी के चलते बच्चों को भी स्कूल जाने में देरी हो जाती है, जिसके कारण बच्चों की शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है.
पढ़ें :Special : 900 करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा और बर्तन का बाजार, इस बार 720 करोड़ तक सिमटने के आसार