दौसा.नवसृजित ग्राम पंचायत बड़ौली में ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर पंचायत भवन बनाने की मांग करते हुए एक बार फिर प्रदर्शन किया. पंचायत मुख्यालय पर पंचायत भवन बनाने को लेकर पूर्व में भी ग्रामीण प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नवनिर्वाचित सरपंच अपने निजी स्वार्थों के चलते पंचायत भवन को पंचायत मुख्यालय पर नहीं बनाकर अपने निजी ढांणी रामसर में बना रहा है.
गौरतलब है कि पंचायत मुख्यालय पर पंचायत भवन बनाने को लेकर पूर्व में भी ग्रामीण प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नवनिर्वाचित सरपंच अपने निजी स्वार्थों के चलते पंचायत भवन को पंचायत मुख्यालय पर नहीं बनाकर अपने निजी ढांंणी रामसर में बना रहा है. जिसके लिए पूर्व में भी ग्रामीणों ने विरोध किया गया है. उसके बावजूद भी सरपंच अपनी मनमर्जी और राजनीतिक पहुंच का दुरुपयोग करते हुए पंचायत भवन को पंचायत मुख्यालय पर नहीं बनाकर मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर रामसर ढांणी में ले जाकर पंचायत मुख्यालय बना रहा है. जो सही नहीं है.