राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लूट के विरोध में बाजार बंद करके किया प्रदर्शन, आश्वासन पर माने - बाजार बंद करके प्रदर्शन किया

दौसा जिले के बसवा उपखंड के गुढ़ा कटला कस्बे में ईमित्र संचालक और उसके छोटे भाई के साथ लूट की घटना के मामले में ग्रामीणों ने बाजार बंद करके प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Villagers closed the market,  Demand for arrest of accused
बाजार बंद करके किया प्रदर्शन.

By

Published : Aug 17, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 11:30 PM IST

दौसा.जिले के बसवा उपखंड के गुढ़ा कटला कस्बे में 10 दिन पूर्व ईमित्र संचालक एवं उसके छोटे भाई के (protest against the loot) साथ हुई लूट के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को बाजार बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली. उन्होंने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

भाजपा एसटी मोर्चा अध्यक्ष दौलत राम मीणा के नेतृत्व में लोगों ने जन (Villagers closed the market) आक्रोश रैली निकाली. रैली दौसा जिला मुख्यालय पहुंची. यहां जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में ग्रामीणों ने ई मित्र संचालक भागचंद से 2 लाख रुपए से भरा बैग छीनने के लिए जानलेवा हमला करने और उसके भाई हेमचंद की सोने की चैन और 50 हजार रुपए (Demand for arrest of accused ) लूटने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि पुलिस से मिलीभगत करके आरोपी खुलेआम लोगों को धमकिया देते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने मामले की जिला स्तर पर जांच कराने की मांग की है.

ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कोतवाली थाना, सदर व पुलिस लाइन का जाप्ता तैनात रहा. प्रदर्शनकारियों के 11 सदस्यीय दल ने पुलिस अधीक्षक संजीव नेन से वार्ता की. वार्ता के दौरान पुलिस चौकी स्टाफ को हटाने, मामले में हत्या का प्रयास, अपहरण करने का प्रयास की धारा जोड़ने सहित अन्य मांगो का निस्तारण करने को कहा है. पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया.

Last Updated : Aug 17, 2022, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details