राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में 3 छप्परपोश मकानों में लगी आग, 2.50 लाख कैश स्वाहा

जिले के मानपुर थाना क्षेत्र हिंगी गांव में रविवार रात को खाना पकाने के गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिसकी वजह से तीन छप्पर पोश और ढाई लाख नगदी सहित लाखों का सामान जल कर राख हो गया है.

दौसा न्यूज़,  मानपुर थाना क्षेत्र,  गैस सिलेंडर में आग,  लाखों का सामान जल कर राख,  ढाई लाख नगदी जली,  Dausa News,  Manpur police station area ,  Gas cylinder fire
आग में तीन छप्परपोश राख

By

Published : May 4, 2020, 10:16 AM IST

दौसा. जिले में रविवार को एक भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है. जिसमें खाना पकाने के गैस सिलेंडर में लगी आग की वजह से तीन छप्पर पोश और ढाई लाख नगदी सहित लाखों का सामान जल कर राख हो गया है.

मानपुर थाना क्षेत्र हिंगी गांव में रविवार रात खाना पकाते समय सिलेंडर की नली में लीकेज होने की वजह से गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. जिसके बात छप्पर पोश में आग पकड़ने के बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. जिससे आसपास के दो अन्य छप्पर पोश में भी आग फैल गई है. वहीं इस आग में ढाई लाख रुपए नगद, आभूषण सहित लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया है. आग की लपटें देखकर आस पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़े और बच्चों, महिलाओं और मवेशियों को आग से दूर किया.

ये पढ़ें -कोरोना खतरे के बीच दौैसा में जन्मा 'लॉकडाउन'

वहीं आग लगाने की सूचना पर बांदीकुई से दमकल गाड़ियों मौके पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक तीनों छप्पर पोश में सारा सामान जल चुका था. इस पर पीड़ित पूरणमल मीणा का कहना है कि मकान बनाने के लिए बैंक से ढाई लाख रुपए निकलवा कर लाए थे. लेकिन अचानक लॉकडाउन हो जाने के कारण मकान का निर्माण बीच में ही रोकना पड़ा और निर्माण के लिए लाए गए ढाई लाख रुपए भी आग में जल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details