राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

4 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, उच्चाधिकारियों के दखल के बाद हुई गिरफ्तारी - लालसोट विधानसभा क्षेत्र

Four year old girl raped in Dausa, दौसा में 4 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसे सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, पुलिस बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Four year old girl raped in Dausa
Four year old girl raped in Dausa

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 9:48 PM IST

दौसा.जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को 4 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोप में दौसा पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार :उच्चाधिकारियों के दखल के बाद परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर के साथ एफआईआर में एक एएसआई को भी नामजद किया है. साथ ही शनिवार को आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया गया. मामले में एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया- ''आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' बता दें कि मामले में भाजपा नेताओं की सक्रियता के बाद प्रशासन ने परिजनों की मांग पर बोर्ड गठित कर बच्ची का दौसा जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया. इस दौरान राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सहित कई दूसरे भाजपा नेता मौके पर मौजूद रहे थे.

इसे भी पढ़ें -सब इंस्पेक्टर पर 4 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोप, लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा, मामला दर्ज

यह है पूरा मामलाःदरअसल, लालसोट उपखंड के राहुवास में शुक्रवार शाम को एक 4 साल की मासूम से सब इंस्पेक्टर के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. उसके बाद मासूम बच्ची के परिजनों ने आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह की जमकर धुनाई की थी. साथ ही परिजनों ने राहुवास थाने के पुलिसकर्मियों पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि जब वो मामले की शिकायत के लिए थाने पहुंचे तो पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी का बचाव किया और पीड़ित बच्ची के पिता से मारपीट की थी. वहीं, मामले के प्रकाश में आने के बाद परिजनों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने राहुवास थाने का घेराव किया था. सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा और लालसोट से भाजपा प्रत्याशी रामविलास मीणा ने पीड़ित परिवार को अविलंब आर्थिक मदद के रूप में 50 लाख रुपए देने की मांग की. साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी और राहुवास थाने के स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग की थी.

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने साधा निशानाः दौसा में चार साल की बच्ची से रेप के मामले में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार महिला अपराधों से भरी व कुशासन की सरकार है. सरकार का सारा प्रशासन निष्क्रिय होकर काम कर रहा है. इस घटना को देखकर ऐसा लगता है प्रदेश में रक्षक ही भक्षक बन गए है तो इस प्रदेश में रहना भी मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रत्येक महिला शक्ति राजस्थान की इस महिला शक्ति के साथ खड़ी है. भाजपा ऐसी र्निर्मम घटनाओं की हमेशा निंदा करती है. प्रदेशाध्यक्ष भंडारी ने कहा कि गहलोत कह रहे हैं कि इस चुनाव में सरकार रिपीट होने वाली है, लेकिन हमें लगता है कि रिपीट तो नही डिलीट होने वाले हैं.

Last Updated : Nov 11, 2023, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details