राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिन पायलट 36 कौम के नेता...रामकेश मीणा गलत बयानबाजी न करें: मुरारी लाल मीणा - dausa news

निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने सचिन पायलट पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया था. इसके बाद विधायक मुरारी लाल मीणा ने सचिन पायलट को 36 कौम का नेता बताया है. उन्होंने कहा कि रामकेश मीणा को इस तरह के बयान से बचना चाहिए जिससे कि दो समाजों के बीच खाई पैदा हो.

MLA Murari Lal Meena,  sachin pilot latest news
रामकेश मीणा गलत बयानबाजी न करें

By

Published : Jun 23, 2021, 12:41 AM IST

दौसा.विधायक रामकेश मीणा (MLA Ramkesh Meena) के बयान के बाद राजस्थान की राजनीति (Rajasthan Politics) एक बार फिर गरमा गई है. मंगलवार को विधायक मुरारी लाल मीणा (MLA Murari Lal Meena) ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बचाव में बयान दिया है. मीणा ने कहा कि गंगापुर विधायक रामकेश मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ जो बयान दिया है उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. सचिन पायलट 36 कौम के नेता हैं और उन्हीं की वजह से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है.

पढ़ें- सचिन पायलट जातिवादी, मुख्यमंत्री बनने के लिए रचा षड्यंत्र: रामकेश मीणा

पायलट 36 कौम के नेता

विधायक मुरारी लाल मीणा (MLA Murari Lal Meena) ने कहा कि सचिन पायलट एक जाति के नेता नहीं हैं, वे 36 कौम के नेता हैं. पायलट ने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए सभी समाजों को जोड़ा और 2018 के विधानसभा चुनाव में सभी जाति के लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया. उन्होंने कहा कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बाद गुर्जर और मीणा जाति में अंदरूनी विरोध पैदा हो गया था, जिसे सचिन पायलट ने दूर किया.

रामकेश मीणा गलत बयानबाजी न करें

पायलट के कारण गुर्जर और मीणा समाज में दूरियां हुई कम

मीणा ने कहा कि आज गुर्जर और मीणा जाति के बीच जो सामंजस्य पैदा हुआ है वह सचिन पायलट की ही देन है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजनीति परिपेक्ष में जो हालात बने हुए हैं वह एक बार फिर से दोनों जातियों को बांटने वाले हालात हैं. इस दौरान उन्होंने विधायक रामकेश मीणा को सलाह देते हुए कहा कि दोनों समाजों के आपसी प्रेम और भाईचारे को बनाए रखने के लिए इस तरह का बयानबाजी नहीं करें.

पढ़ें- Twitter पर पायलट हुए टॉप ट्रेंड, जानिये क्या राज है इसके पीछे

1980 से राजस्थान में है पायलट परिवार

मुरारी लाल मीणा ने कहा कि बार-बार यह कहा जाता है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) बाहरी हैं, लेकिन सचिन पायलट का परिवार 1980 से राजस्थान की सियासत में सक्रिय है. उनके पिता कई बार सांसद रहे, उनकी माता सांसद और विधायक रहीं और खुद सचिन पायलट भी यहां सांसद-मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं. ऐसे में रामकेश मीणा की ओर से दिया गया बयान निंदा के योग्य है.

रामकेश मीणा ने पायलट पर जातिगत राजनीति करने का लगाया था आरोप

बता दें, रामकेश मीणा (MLA Ramkesh Meena) ने सचिन पायलट पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, इसलिए पहले भी उन्होंने षड्यंत्र रचा. उन्होंने सचिन पायलट को जातिवादी राजनीति करने वाला बताया और कहा कि ऐसे व्यक्ति के मुख्यमंत्री बनने का हम विरोध करते हैं. राजस्थान की जनता भी ऐसे उद्दंड को बिल्कुल पसंद नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details