दौसा. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और किसान नेता हिम्मत सिंह पाडली सोमवार को दौसा कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी से चर्चा की. चर्चा का विषय दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे में अवाप्त की गई जमीन का उचित मुआवजा दिलाए जाने को लेकर था.
मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद मीणा ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे में आने वाली किसानों की जमीन को लेकर किसानों को मुआवजा नहीं मिलने पर फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दे दी. सांसद मीणा ने कहा, कि पूर्व में आंदोलन के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण कंपनी और राज्य सरकार की मध्यस्थता के बीच किसानों के प्रतिनिधि मंडल के बीच 13 सूत्री मांगों पर समझौता हुआ था, लेकिन उसके बावजूद भी राज्य सरकार और नेशनल हाईवे कंपनी द्वारा किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा हैं. उन्होंने कहा, कि यदि किसानों की मांग नहीं मानी गई तो कोरोना काल में भी फिर से आंदोलन किया जाएगा.