दौसा. जिले में 4 और 5 जनवरी को सैकड़ों पक्षियों की मौत के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है. बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भिजवा दिए हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को बर्ड फ्लू को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई. कलेक्टर पीयूष समारिया ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिला कलक्टर ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार, बर्ड फ्लू को लेकर सभी अधिकारियों की बैठक लेकर अलर्ट कर दिया गया है.पशुपालन विभाग, वन विभाग, नगर परिषद को अलर्ट करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं.