दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में गुरूवार अलसुबह एक बड़ी वारदात सामने आई है. हथियारो से लैस बदमाश एक धर्मशाला में घुस गए और लगातार हवाई फायरिंग कर रहे थे. सूचना के बाद जिले के एसपी के साथ बड़ा पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा.
मेहंदीपुर बालाजी में 5 बदमाशों ने धर्मशाला में घुसकर की फायरिंग, दो घंटे तक पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - दौसा
दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में 5 हथियारबंद बदमाश धर्मशाला में घुस कर फायरिंग करते रहे. पुलिस ने मौके पर पहुंच मुठभेड़ के बाद बदमाशों को हिरासत में ले लिया हैं.
इसके बाद लगातार दो घंटे तक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी रही. इस दौरान पांच हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मामला उदयपुरा रोड़ स्थित शंकरसुवन धर्मशाला की है जहां घटना के वक्त धर्मशाला में पांच दर्जन से अधिक लोग फंसे हुए हैं. बदमाशों की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही थी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पनप उठा. एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया और एएसपी अनिल चौहान भी मौके पर बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी भूमिका निभाई. पांचों बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं.