राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: बारातियों से भरी बस पलटने से एक की मौत, 20 से अधिक बाराती घायल - बस पलटने से एक की मौत

गाजियाबाद में शादी करके वापस दौसा लौट रहे बारातियों से भरी बस के पलटने से एक महिला का मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में करीब दो दर्जन बाराती घायल हो गए हैं. वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है.

Dausa news, bararatis bus overturning, road accident
बारातियों की बस पलटने से एक की मौत

By

Published : Oct 24, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 12:52 PM IST

दौसा. बारातियों से भरी बस पलटने से एक की मौत 2 दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में शादी करके वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान दौसा पहुंचते ही सिविल लाइन के समीप एक गाय को बचाने के चक्कर में बस पलट गई. इस हादसे में तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.

बारातियों की बस पलटने से एक की मौत

मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि दौसा का एक परिवार के लोग गाजियाबाद में शादी करके लौट रहे थे. शनिवार अल सुबह सिविल लाइन के पास एक होटल के पास आचनक बस के आगे गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में बस पलट गई. गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने हाल ही में कुछ दिनों पहले नेशनल हाईवे (National Highway) पर दुर्घटनाओं को लेकर मुद्दा उठाया, था लेकिन उसके बाद भी प्रशासन और नेशनल हाईवे कंपनी की नींद नहीं खुली है.

यह भी पढ़ें-धोखाधड़ी के आरोप में शक्ति भोग आटा कंपनी के एमडी व उसके दोनों बेटे गिरफ्तार

ईटीवी भारत ने नेशनल हाईवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर नेशनल हाईवे टू यमलोक खबर के शीर्षक से प्रमुखता से खबर के माध्यम से ये मुद्दा उठाया था, लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी नींद नहीं खुली, जिसके चलते फिर एक बार आवारा पशु की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. इसमें एक महिला की मौत और दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

Last Updated : Oct 24, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details