दौसा. भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रविवार को दौसा पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. वहीं रतन तिवारी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा को जीत दिलानी रहेगी.
BJP के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पहुंचे दौसा भाजपा के नियुक्त जिलाध्यक्ष रतन तिवाड़ी का रविवार को दौसा में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. जयपुर बाईपास मिडवे से लेकर सोमनाथ चौराहे तक शहर में जगह-जगह नव मनोनीत अध्यक्ष के स्वागत में तोरण द्वार लगाए गए. साथ ही सैकड़ों की तादाद में भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया.
गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश में 3 जिलों के जिला अध्यक्ष को बदलते हुए नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं. जिसके चलते दौसा में भी अध्यक्ष पद के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष रतन तिवारी को एक बार फिर से मौका दिया गया है. मनोनयन के बाद पहली बार दौसा पहुंचे रतन तिवारी का शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया.
यह भी पढ़ें.दौसा: नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
इस दौरान जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि पार्टी में फिर से जिम्मेदारी मिलने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता आगामी पंचायती राज के चुनाव में भाजपा को जीत दिलाना रहेगी. पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि जिले में भाजपा का एक भी विधायक नहीं है. ऐसे में पार्टी के लिए पंचायत राज में बिखरी पड़ी भाजपा को समेट कर चुनाव लड़ना बड़ी चुनौती है. रतन तिवारी ने कहा कि हम बूथ स्तर पर पार्टी का गठन करके कार्यकर्ताओं को मजबूती से खड़ा करेंगे. साथ ही भाजपा को एकजुट करके पंचायत राज में पार्टी को जीत दिलाएंगे.