दौसा.नगर परिषद टीम एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति करती नजर आ रही है. जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. जोकि हर 2 महीने में की जाती है, लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण हो ना रुक नहीं रहा है.
नगर परिषद कर रही है अतिक्रमण हटाने की खाना पूर्ति... - DAUSA
नगर परिषद टीम एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति करती नजर आ रही है.
नगर परिषद आयुक्त अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते नजर आए.जोकि हर बार की तरह ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों के साथ अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर लोगों को धमकाते नजर आ रहे थे. नगर परिषद की टीम के साथ जिला प्रशासन से उप जिला कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे.
परिषद की ओर से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हर माह में जिला मुख्यालय पर की जाती है.लेकिन उसके बावजूद कार्रवाई होने के महज 2 दिन के अंदर वापस अतिक्रमण कर लिया जाता है. क्योंकि परिषद की ओर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है.