दौसा.गहलोत सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिकराय विधानसभा क्षेत्र का हर कार्यकर्ता हर चाहे वो महिला हो या पुरुष या छोटे बच्चे वो सब ममता भूपेश से सीधे जुड़ाव रखते हैं. उन्होंने बताया कि उनसे मिलने के लिए किसी मध्यस्थ नेता की आवश्यकता नहीं होती.
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश से खास बातचीत कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं दो-दो प्रदेशों की प्रभारी, प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश ने कांग्रेस से जुड़ाव पर बताया कि उन्होंने कॉलेज टाइम से ही छात्र संगठन के साथ जुड़कर राजनीति की शुरुआत करते हुए कांग्रेस की विचारधारा को अपनाया. इसलिए उन्होंने कांग्रेस के साथ जुड़कर अपने राजनीतिक जीवन की आगे बढ़ाया.
पढ़ें- अनुच्छेद 370 हटाने से कोई फायदा नहीं होगा...जनता को रोजगार और रोटी चाहिए: परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
ईटीवी भारत पर ममता भूपेश ने दी सफाई
वहीं पिछले दिनों समाज विशेष को प्राथमिकता देने की बात पर मीडिया में चर्चा में रही ममता भूपेश ने ईटीवी भारत पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने महिला समाज को प्राथमिकता देने की बात कही थी. जिसको मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया था. ममता भूपेश का कहना है कि वह महिलाओं को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयासरत है. सरकार ने इसके लिए उनके विभाग को एक हजार करोड़ रुपए का बजट भी दिया है, जो कि आज तक किसी सरकार ने महिला बाल विकास विभाग को इतना बड़ा बजट नहीं दिया.
महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण किया अनिवार्य
उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से सभी छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिलाने के लिए सभी राजकीय विद्यालयों में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है. प्रदेश में हो रही महिला उत्पीड़न व दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मंत्री ममता भूपेश का कहना है कि यह एक व्यक्ति, मंत्री या सरकार विशेष के रोकने की बस की बात नहीं है. इसके लिए हमें आमजन की मानसिकता को बदलना होगा और सभी को साथ मिलकर कार्य करना होगा. सरकार ने इस तरह के लोगों को सजा देने के लिए फास्ट ट्रैक के माध्यम अपना कड़ी से कड़ी सजा देने का प्रावधान किया है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश से खास बातचीत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पॉस मशीन अनिवार्य
वहीं अपने विभाग में पोषाहार में आए दिन आने वाली अनियमितताओं को लेकर उनका कहना है कि सरकार के माध्यम से पोषाहार वितरण के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर पॉस मशीन अनिवार्य कर दी गई है. इस पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से आने वाली अनियमितता की शिकायतों का निवारण होगा. जिसकी चाकसू से शुरुवात कर दी गई हैं और जल्दी समूचे राजस्थान में लागू करने जा रहे है. जिससे छात्रों की उपस्थिति विभाग की जानकारी में रहेगी.
पढ़ें- मंत्रियों के कामकाज पर होगी एआईसीसी की नजर
तीन तलाक पर बोलीं मंत्री ममता भूपेश
वहीं दौसा सांसद जसकौर मीणा के राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश का विकास नहीं कर सकते. इस बयान को लेकर मंत्री ममता भूपेश का कहना है कि यह उनकी निजी राय हो सकती है. इसको राष्ट्रीय स्तर पर थोपना गलत है. आज कांग्रेस व गांधी परिवार का योगदान देश के लिए जो रहा उसे देश ही नहीं पूरा विश्व नहीं भुला सकता. वहीं केंद्र सरकार के तीन तलाक के फैसले को लेकर मंत्री ममता भूपेश का कहना है कि यह फैसला एक तरह से सही भी है तो गलत भी है. महिला होने के नाते मेरा मानना है कि फैसला सही है. लेकिन मेरा मानना है कि किसी भी सरकार को समाज विशेष के ऊपर अपना फैसला नहीं थोपना चाहिए.