दौसा. तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर के राजेश पायलट स्टेडियम में शुक्रवार को किया गया . समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष व राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव अरोड़ा थे. विशिष्ट अतिथि आरपीएससी पूर्व सदस्य विनोद बिहारी शर्मा ने रहे.
इस दौरान राजीव अरोड़ा ने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट राजस्थान का लोकप्रिय खेल बन चुका है . इस खेल में राजस्थान की टीम जहां भी जाती है मेडल जीत कर ही आती है. उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान सरकार के माध्यम से टेनिस बॉल क्रिकेट को स्कूली शिक्षा में शामिल करवा दिया है. जिससे कि अब खिलाड़ियों को इसका सर्टिफिकेट मिलेगा जो उनके आने वाले भविष्य में बहुत काम आएगा. वहीं, विनोद बिहारी शर्मा ने कहा कि सरकार को खेलों में भी डिग्री देनी चाहिए.