राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टेनिस बॉल क्रिकेट के स्कूली शिक्षा में शामिल होने से बच्चों को मिलेगा फायदा : राजीव अरोड़ा

दौसा में तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर के राजेश पायलट स्टेडियम में किया गया . इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार को खेलों में भी डिग्री देनी चाहिए.

Launches Tennis Ball Cricket Contest in Dausa

By

Published : Aug 2, 2019, 10:22 PM IST

दौसा. तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर के राजेश पायलट स्टेडियम में शुक्रवार को किया गया . समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष व राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव अरोड़ा थे. विशिष्ट अतिथि आरपीएससी पूर्व सदस्य विनोद बिहारी शर्मा ने रहे.

टेनिस बॉल क्रिकेट के स्कूली शिक्षा में शामिल होने से बच्चों को मिलेगा फायदा- राजीव अरोड़ा

इस दौरान राजीव अरोड़ा ने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट राजस्थान का लोकप्रिय खेल बन चुका है . इस खेल में राजस्थान की टीम जहां भी जाती है मेडल जीत कर ही आती है. उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान सरकार के माध्यम से टेनिस बॉल क्रिकेट को स्कूली शिक्षा में शामिल करवा दिया है. जिससे कि अब खिलाड़ियों को इसका सर्टिफिकेट मिलेगा जो उनके आने वाले भविष्य में बहुत काम आएगा. वहीं, विनोद बिहारी शर्मा ने कहा कि सरकार को खेलों में भी डिग्री देनी चाहिए.

पढ़े- नाबालिग दिव्यांग लड़की की दुष्कर्म के बाद मौत, आरोपी पर SP ने किया 5 हजार इनाम घोषित

जैसे हम इतिहास भूगोल ड्राइंग पेंटिंग संगीत जैसे विषयों में डिग्री प्राप्त करते हैं, वैसे ही खेलों में भी डिग्री दी जानी चाहिए. जिससे कि खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा और जो छात्र पढ़ाई में कमजोर हैं वह खेलों के माध्यम से अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल को खेल भावना से खेल कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्ण कृष्णनिया आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details