दौसा. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेसियों ने किया उनके कार्यों को याद किया. मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती 101 वी जयंती के उपलक्ष में कांग्रेसियों ने एक निजी होटल में विचार गोष्ठी आयोजित कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष घोसी ने कहा कि इंदिरा गांधी को जब कांग्रेस पार्टी की बागडोर दी गई तो वरिष्ठ नेता उन्हें डॉल कहकर संबोधित करते थे. जो कि इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि यह कांग्रेस पार्टी और देश को संभाल सकती हैं. लेकिन स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने जिस मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी को खड़ा किया. उसी मजबूती के साथ उन्होंने देश को भी संभाला और राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वो अपने मजबूत निर्णय लेने की वजह से आयरन लेडी के नाम से मशहूर हुई.