राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर उनके विचारों को किया याद, कांग्रेस को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प - दौसा इंदिरा गांधी जयंती खबर

मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेसियों ने उनके कार्यों को याद किया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इंदिरा गांधी जयंती खबर, Indira gandhi jayanti news

By

Published : Nov 19, 2019, 4:32 PM IST

दौसा. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेसियों ने किया उनके कार्यों को याद किया. मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती 101 वी जयंती के उपलक्ष में कांग्रेसियों ने एक निजी होटल में विचार गोष्ठी आयोजित कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर उनके विचारों को किया याद

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष घोसी ने कहा कि इंदिरा गांधी को जब कांग्रेस पार्टी की बागडोर दी गई तो वरिष्ठ नेता उन्हें डॉल कहकर संबोधित करते थे. जो कि इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि यह कांग्रेस पार्टी और देश को संभाल सकती हैं. लेकिन स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने जिस मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी को खड़ा किया. उसी मजबूती के साथ उन्होंने देश को भी संभाला और राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वो अपने मजबूत निर्णय लेने की वजह से आयरन लेडी के नाम से मशहूर हुई.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: आमेट नगर पालिका में 25 में से 17 वार्डों में कांग्रेस की जीत, 8 पर बीजेपी

कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता घनश्याम भांडारेज ने कहा कि हमें गर्व है कि हम कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं. जिस पार्टी की अगुवाई कभी इंदिरा गांधी जैसी आयरन लेडी ने की थी. उन्होंने अपने निर्णय से राजाओं का राज खत्म कर समान रहन सहन व्यवस्था शासन लागू किया. वहीं कृषि उद्योग धंधे सहित देश के विकास में बड़ा योगदान दिया. वहीं पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े किए. अपने मजबूत इरादों में कठोर निर्णय की वजह से ही वह आयरन लेडी के नाम से मशहूर हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details