दौसा.प्रभारी मंत्री अशोक चांदना शुक्रवार को दौसा पहुंचे. जहां उन्होंने समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद अशोक चांदना मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉक डाउन करके अगर कोरोना वायरस की चेन तोड़ने का प्रयास करते हैं, तो अर्थव्यवस्था की चेन टूटने का भी डर रहता है
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मास्क और सैनिटाइजर की कहीं कोई कमी नहीं है, लेकिन मास्क लगाने को लेकर जनता में जागरूकता की कमी है. जिससे जनता को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया है और उसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी भी आई है, इसीलिए जनता का ध्यान रखते हुए अनुशासन पखवाड़े की पालना करना है और कोरोना रोकना है.