दौसा.प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ ही है, वैसे-वैसे प्रशासन की सख्ती भी बढ़ती जा रही है. दौसा जिले में रविवार को एसपी वंदिता राणा और जिला कलेक्टर कमर उल जमाल चौधरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया. इस दौरान दौसा जिला कलेक्टर सहित एसपी, एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत और जिले के कई अधिकारियों ने हथियार बंद जवानों के साथ जिले के सिकराय उपखंड में फ्लैग मार्च निकाला. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से बात कर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में जानकारी भी ली. साथ ही लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेकर मतदान करने की अपील की.
वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए जिला कलेक्टर कमर उल जमाल चौधरी ने कहा- ''25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव है, जिसके लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है.'' उन्होंने आगे कहा- ''जिले में शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है. अगर कोई व्यक्ति किसी के मतदान के अधिकार को प्रभावित करेगा तो प्रशासन उसके खिलाफ पूरी सख्ती बरतेगी.''
पढ़ें:वल्लभनगर में बीजेपी को मिलेगा मौका या प्रीति करेंगी वापसी, क्या भिंडर का चलेगा जादू ?