राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : तीन ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और एक में सरपंच पद के चुनाव परिणाम अटके...जानें क्यों

प्रदेश के जिलों में चल रहे पंचायती राज चुनाव में 94 ग्राम पंचायतों के चुनाव संपन्न हुए, लेकिन इनमें से 3 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के और एक ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव परिणाम अटक गया है. पूरे मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि चुनाव आयोग को मामले से अवगत करा दिया गया है.

राजस्थान न्यूज, dausa news
दौसा की 3 ग्राम पंचायतों में अटके चुनाव परिणाम

By

Published : Sep 29, 2020, 4:46 PM IST

दौसा.जिले की 3 पंचायत समितियों में बीते सोमवार को पहले चरण के चुनाव में 94 ग्राम पंचायतों के चुनाव संपन्न करवाए गए और सभी ग्राम पंचायतों का शांतिपूर्ण तरीके से परिणाम जारी कर दिया गया, लेकिन इनमें से 3 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और एक ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव परिणाम अटक गया है. ऐसे में जिला प्रशासन भी असमंजस की स्थिति में है कि इन ग्राम पंचायतों में पुर्नमतदान होगा या निर्वाचन विभाग कोई और रास्ता निकलता है.

दौसा की 3 ग्राम पंचायतों में अटके चुनाव परिणाम

गौरतलब है कि सोमवार को हुए ग्राम पंचायतों के चुनाव में लालसोट उपखंड की तलावगांव ग्राम पंचायत में हुए मतदान में लगभग 100 से अधिक विलोपित मतदाताओं के वोट डालने के बाद मतदान केंद्र पर मतदाताओं से अधिक वोट हो जाने के कारण वोटिंग परिणाम रोक दिया गया.

इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष सांमारिया ने बताया कि तलाव गांव में कुछ डिलीट वोट डल जाने के कारण वहां के मतदाताओं की संख्या अधिक हो गई, जिसके चलते तलावगांव ग्राम पंचायत का सरपंच चुनाव परिणाम रोका गया है. अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि वहां पुनः चुनाव होंगे या और कोई रास्ता निकाला जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग को अवगत करा दिया गया है. वहां से दिशा निर्देश मिलने के बाद ही कुछ किया जा सकता है. वहीं, जिले की 3 ग्राम पंचायत श्यामपुरा, झापदा और साईपुरा पखार तीनों ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के लिए हुए चुनाव में गलत बैलट पेपर पहुंच गए थे. जिसके कारण वहां पर चुनाव रुकवा दिया गया और काफी देर बाद सही बैलट पेपर पहुंचा कर फिर से चुनाव शुरू करवाया गया.

पढ़ें-दौसा : बदमाश सरेआम कर रहे 'तमंचे पे डिस्को', Video Viral

ऐसे में इन चारों ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम रोक दिए गए हैं और निर्वाचन आयोग के निर्देश आने तक जिला निर्वाचन अधिकारी भी असमंजस की स्थिति में हैं. हालांकि लोगों का कयास है कि 3 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के और एक ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव फिर से होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details