दौसा. एक महीने का रमजान माह पूरा होने के बाद शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के साथ ईद का त्योहार मनाया. हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष ईद का त्योहार फीका रहा, लेकिन मुस्लिम समाज के लोगों ने महामारी को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ ईद का त्योहार मनाया और घरों में ही ईद की नमाज अदा की.
समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ लोगों ने एक दूसरे को फोन पर ही ईद की बधाइयां दी. पार्षद सन्नी खान ने बताया कि कोरोना महामारी पूरे देश में भयंकर रूप से फैल रही है. ऐसे में सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने महामारी को देखते हुए पूर्व में ही यह निर्णय ले लिया था कि ईद का त्योहार कोरोना गाइडलाइन और लॉकडाउन की पालना के मनाएगा.