दौसा. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को प्रदेश सरकार के मंत्री अशोक चांदना पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोई भी मंत्री दौसा आकर पायलट के अस्तित्व को चैलेंज नहीं कर सकता और जो लोग ऐसा करते हैं वो पायलट के घुटनों तक भी नहीं आते हैं. ऐसे में पायलट के अस्तित्व को चैलेंज करना संभव नहीं है.
किरोड़ी लाल ने आगे कहा कि सरकार ने उनको प्रभारी लगाया था, हो सकता है वह गुर्जर आरक्षण को देखते हुए लगाया हो. प्रदेश सरकार के मंत्री अशोक चांदना को दौसा जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद ही पूर्वी राजस्थान की स्थानीय राजनीति गरमाई हुई है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि दौसा पायलट परिवार की पुरानी भूमि है. ऐसे में पायलट के अस्तित्व को कोई भी अन्य गुर्जर नेता चुनौती नहीं दे सकता है. गुर्जर समाज के अन्य नेता सचिन पायलट के घुटनों तक भी नहीं आते हैं. ऐसे में उनको कोई चुनौती नहीं दे सकता.