मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). जिले के टोडाभीम के काजीपाड़ा निवासी एक वृद्ध जयपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन और अधिक अलर्ट हो गया है. शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव और एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने टोडाभीम पहुंचकर वहां के हालातों का जायजा लिया. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों से पूछताछ कर ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इससे पहले जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिला कलेक्टर ने कोरोना पीड़ित के टोडाभीम में मूवमेंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही किए जा रहे आवश्यक कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को कानून पालना करवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.