राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा घूसकांड प्रकरण: पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा दलाल नीरज मीणा

दौसा घूसकांड प्रकरण में गिरफ्तार किए गए दलाल नीरज मीणा से एसीबी मुख्यालय में लगातार पूछताछ की जा रही है. दलाल नीरज मीणा पूछताछ में एसीबी टीम का सहयोग नहीं कर रहा है, जिसके चलते उसे रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश कर फिर से एसीबी की ओर से रिमांड पर लिया गया. दलाल नीरज मीणा को एसीबी की ओर से अब तक तीन बार कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा चुका है. बुधवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर नीरज मीणा को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है.

दौसा घूसकांड प्रकरण, Dausa bribery case
दौसा घूसकांड प्रकरण

By

Published : Jan 21, 2021, 2:17 PM IST

जयपुर.दौसा घूसकांड प्रकरण में गिरफ्तार किए गए दलाल नीरज मीणा से एसीबी मुख्यालय में लगातार पूछताछ की जा रही है. दलाल नीरज मीणा पूछताछ में एसीबी टीम का सहयोग नहीं कर रहा है, जिसके चलते उसे रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश कर फिर से एसीबी की ओर से रिमांड पर लिया गया. दलाल नीरज मीणा को एसीबी की ओर से अब तक तीन बार कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा चुका है. बुधवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर नीरज मीणा को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है.

दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के लिए 38 लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाले दलाल नीरज मीणा ने पूछताछ में यह बताया है कि वह पहले एसपी मनीष अग्रवाल के लिए राजधानी के जौहरी बाजार से सोना खरीद कर लेकर गया था. हालांकि, उसने कितनी कीमत का सोना खरीदा था और किस दुकान से खरीदा था इसके बारे में वह एसीबी टीम को कोई भी जानकारी नहीं दे रहा है. ऐसे में अब एसीबी टीम अपने स्तर पर उस जौहरी का पता करने में जुटी हुई है जिससे दलाल नीरज मीणा ने एसपी मनीष अग्रवाल के लिए सोना खरीदा था.

यह भी पढ़ेंःडेजर्ट नाइट- 21ः आज आसमान में ताकत दिखाएंगे राफेल, कांपेंगे दुश्मन देश

वहीं अब इस पूरे प्रकरण में एसीबी की ओर से गुरुवार को आईपीएस मनीष अग्रवाल को नोटिस जारी कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया जा सकता है. एसीबी एडीजी दिनेश एमएन बुधवार देर रात को हैदराबाद से वापस जयपुर लौटे हैं और गुरुवार को एसीबी मुख्यालय आएंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एडीजी दिनेश एमएन की ओर से गुरुवार को आईपीएस मनीष अग्रवाल को नोटिस जारी किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details