राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी में जा रहे व्यक्ति के लिए चाय बनी काल! ऐसे आई मौत

दौसा में रविवार को शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को बजरी से भरे ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

dausa news, accident news, rajasthan news, दौसा न्यूज
बाइक सवार तीन युवकों को बजरी से भरे ट्रॉली ने कुचल दिया.

By

Published : Nov 22, 2020, 1:06 PM IST

दौसा. दौसा में रविवार को शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को बजरी से भरे ट्रॉली ने कुचल दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जानकारी के अनुसार हादसा बसवा थाना क्षेत्र के काटरवाडा चौराहे पर हुआ, जहां लालसोट से गुडाकटला शादी समारोह में हलवाई का काम करने जा रहे थे, इसी बीच तीनों कातरवाडा चौराहे पर चाय की थड़ी पर चाय पीने के लिए रुके थे. तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को कुचल दिया. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:ये कैसा न्याय! बेटी की शादी टूटने से परेशान पिता ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट

हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग इक्ट्ठा हो गए. ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. सूचना पर बबसवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, घायलों को बांदीकुई अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बसवा थाना प्रभारी रामकरण गुर्जर ने बताया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित व बजरी परिवहन के सभी साधनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, रविवार को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिस से बचने के लिए मुख्य मार्ग को छोड़कर राजगढ़ निकलने के लिए काटरवाडा चौराहे से गुजर रहा था. इसी दौरान उसने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया.

यह भी पढ़ें:चूरू: श्रीराम गौशाला में 83 गोवंश ने तोड़ा दम, मौत के कारणों की पुष्टि नहीं

शादी में जा रहे थे तीनों

तीनों हलवाई का काम करने के लिए लालसोट से गुढ़ा कटला के लिए जा रहे थे. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया गया व दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details