दौसा. पुलिस अपराध को कम करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. जिले में आए दिन घरों में और वाहन चोरियां हो रही हैं. अब असामाजिक तत्व खुले में लूटपाट पर भी उतर आए हैं, जिससे परेशान होकर बसवा के व्यापारियों ने मंगलवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया है. असामाजिक तत्व शराब के नशे में दुकानदारों से सामान खरीदते हैं और जब दुकानदार उनसे पैसे मांगता है, तो उनके साथ मारपीट करते हैं, जिससे व्यापारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है.
इसके चलते मंगलवार को बांदीकुई उपखंड के बसवा के गणेश बाजार के लोगों ने बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है. व्यापारियों का कहना है कि शाम को दुकान बढ़ाते समय जब दुकान पर ग्राहक होने की वजह से कोई दुकानदार दुकान बंद करने में लेट हो जाता है, तो उस समय शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्व आकर उनसे समान खरीदारी करते हैं और उनके पैसे मांगने पर उनके साथ मारपीट करते हैं.