दौसा. जिले में बिजली कर्मियों को विभाग की ओर से एपीओ करने के बाद गुस्साए बिजली कर्मियों ने बिजली निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं बिजली कर्मियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसके चलते पिछले 4 दिन से बिजली कर्मी लगातार कार्य बहिष्कार कर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
जिसके चलते सोमवार को भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर दर्जनों की तादाद में बिजली कर्मी एकत्रित होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा. विद्युत निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. दरअसल सिकंदरा क्षेत्र के एईएन जगनलाल मीना और फीडर इंचार्ज रामकरण गुर्जर को कुछ दिन पूर्व बिजली निगम की ओर से एपीओ कर दिया गया था.