दौसा. एंबुलेंस की चपेट में आने से सोमवार को एक बच्चे की मौत हो गयी. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक कांदोली गांव का है. जहां सोमवार को एक एंबुलेंस ने एक बच्चे को कुचल दिया. दुर्घटना में बालक की मौत हो गई. नेशनल हाईवे-21 पर कादोली गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन लोग जा रहे थे. इसी दौरान कांदोली गांव के समीप उन्होंने अपनी बाइक रोककर सड़क किनारे अपना बैग बाइक से बांधने का प्रयास किया, इस दौरान बैग बांध रहे बालक को एंबुलेंस ने कुचल दिया.
पढ़ें: शर्मनाक! 5 साल से यौन शोषण कर रहा था नाना, आहत होकर घर से भागी किशोरी ने सड़क पर गुजारी रात
हादसे के बाद एंबुलेंस चालक मौके से एंबुलेंस लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद घायल बच्चे के पिता मदद के लिए लोगों से गुहार लगाते रहे. लेकिन काफी समय बाद भी कोई मौके पर नहीं रुका और आने जाने वाले लोगों ने भी शायद कोरोना के डर से कोई मदद नहीं की. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
मामले को लेकर सदर थाना पुलिस कहना है कि मृतक युवक के पिता ने बताया कि बालक मोटरसाइकिल को खड़ी करके उसके बैग को बांध रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही एंबुलेंस ने उसे टक्कर मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.