राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी में बंदूक से फायरिंग कर दौसा पुलिस में हड़कंप मचाने वाला आरोपी गिरफ्तार

दौसा में एक शादी समारोह के दौरान जमकर फायरिंग हुई थी. फायरिंग की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. वीडियो के वायरल होते ही दौसा पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दौसा पुलिस  दौसा न्यूज  हर्ष फायरिंग  Harsh firing  Dausa News  Dausa Police  Firing with a gun in marriage
दौसा पुलिस में हड़कंप मचाने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2021, 5:22 PM IST

दौसा.अक्सर लोग शादी समारोह या जश्न के माहौल में अपनी खुशी जाहिर करने के लिए आतिशबाजी या नृत्य करते हैं. लेकिन सोमवार को दौसा में आयोजित एक शादी समारोह में लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए बंदूक से फायर किए. ऐसे में जब तमंचे पर डिस्को का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दौसा प्रशासन में हड़कंप मच गया.

दौसा पुलिस में हड़कंप मचाने वाला आरोपी गिरफ्तार

दौसा पुलिस ने वायरल वीडियो की तह तक जाने का प्रयास किया और मामले को लेकर पूरी जांच में जुट गई. जांच पड़ताल में सामने आया कि मामला, मानपुर थाना क्षेत्र के मोरडी गांव का है, जहां पर सोमवार रात को आयोजित एक शादी समारोह का आयोजन था. बारात में आए लोगों ने बंदूक से हवाई फायर किए. मामले को लेकर दौसा पुलिस ने आरोपियों को ट्रैस कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें:दौसा: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, 80 हजार की नकदी सहित 5 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार

मामले को लेकर दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया, मामला मानपुर थाना क्षेत्र के गांव मोरडी का है. जहां सोमवार रात को एक बारात आई थी, जिसमें बारातियों ने बंदूक से हवाई फायर किया है. वह फायर करने वाला व्यक्ति एक रिटायर्ड फौजी है और उन्हीं के हथियार हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details