दौसा.सदर थाना क्षेत्र के जिरोता गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात ट्रक चालक व खलासी से 20 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, दियासदर थाना क्षेत्र के जिरोता गांव के समीप एक ट्रक नदबई से जयपुर जा रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने हाईवे पर ट्रक रुकवा कर खलासी और ड्राइवर को बंधक बना लिया और मारपीट कर 20 लाख रुपये लूट ले गए. इसके बाद दोनों को डीग और गोवर्धन के बीच सड़क पर पटक कर फरार हो गए.
घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस खलासी और ड्राइवर से लूट की जानकारी जुटा रही है. पुलिस उप अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि नदबई से जयपुर जा रहे एक ट्रक को एनएच 21 पर जीरोता के समीप पर बदमाशों ने स्कॉर्पियो को आगे लगाकर रुकवाया और मारपीट कर बंधक बना लिया. इसके बाद 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है.