दौसा.जिले के लवाण उपखंड में सोमवार को एक कार और बस की टक्कर से भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या मे लोग इकट्ठे हो गए और वहीं पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया. 6 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है.
पढ़ें:अजमेर: आदर्श नगर थाना क्षेत्र में 24 सोलर प्लांट चोरी, कीमत तकरीबन 3 लाख बताई जा रही
बताया जा रहा है कि एक मिनी बस दौसा से चाकसू जा रही थी. बस में करीब 20 लोग सवार थे. इस दौरान आगे चल रही एक कार से भिड़ंत हो जाने के चलते बस का टायर फट गया. बस अनियंत्रित होकर पास के एक नाले में जा गिरी, जिससे 13 लोग लोग घायल हो गए.
दौसा में हुआ भीषण सड़क हादसा पुलिस के अनुसार कार बस के आगे चल रही थी. ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने कार के पीछे से टक्कर मार दी. तेज गति के चलते बस के टायर फट गए और बस कार को घसीटते हुए आगे तक ले गई और खाई में गिर गई. इससे बस का आगे का हिस्सा दौसा की तरफ ही हो गया. हादसा होने के बाद सड़क पर चीख पुकार सुनकर कई लोग मौके पर पहुंचे और फंसी सवारियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें:अजमेर में बदमाशों ने निकाले सेकंड ग्रेड टीचर के खाते से 43 हजार रुपए
लवाण थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में बस में सवार चन्द्रप्रकाश, शिमला, अलीसा, संजय, भूराराम, बरदू, रेशमा, रेशला, अनुणा शर्मा, सम्पत शर्मा, संजय बैरवा, अमर सिंह और ओमप्रकाश दर्जी घायल हुए हैं. इनमें से गम्भीर घायल चन्द्रप्रकाश, शिमला, बरदू, सम्पत, ओमप्रकाश और अलीसा को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि कार और बस को जब्त करके थाने लाया गया है. वहीं, मौके पर भीड़ अधिक होने से पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि खाई में गिरी बस वहां लगे खम्भे से टकराने से बस बच गई.