राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में बारिश के बाद हालात खराब, आक्रोशित युवाओं ने नगर परिषद सभापति का किया घेराव

चूरू में नगर परिषद की लापरवाही से सड़कों पर खुले पड़े चैंबर हादसों को न्योता दे रहे हैं. वहीं, बारिश के बाद शहर के नीचले इलाकों में गंदा पानी भर गया है. इन समस्याओं की वजह से आक्रोशित युवाओं ने सभापति का घेराव कर अपना विरोध जताया और ज्ञापन भी सौंपा.

चूरू में बारिश के बाद हालात खराब, युवाओं ने नगर परिषद सभापति का किया घेराव

By

Published : Jul 18, 2019, 11:50 PM IST

चूरू. शहर में जगह-जगह सड़कों पर खुले पड़े चैंबर और बारिश के बाद इक्कठे हुए गंदे पानी की समस्याओं से परेशान शहर के युवाओं ने गुरुवार को नगर परिषद सभापति का घेराव कर अपना विरोध जताया. इस दौरान नगर परिषद सभापति को ज्ञापन भी सौंपा.

नगर परिषद की लापरवाही से आक्रोशित इन युवाओं ने शहर की समस्याओं से सभापति और नगर परिषद आयुक्त को अवगत करवाया. समस्याओं के जल्द समाधान करने के लिए ज्ञापन दिया. आक्रोशित हुए शहर के इन युवाओं का कहना है कि सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम बारिश के दिनों में फैल हो जाता है. जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे.

चूरू में बारिश के बाद हालात खराब, युवाओं ने नगर परिषद सभापति का किया घेराव

आक्रोशित युवाओं के मुताबिक पानी की निकासी के लिए शहर के निचले इलाकों में कोई पंप की व्यवस्था नहीं है. बार-बार सूचना देने के बावजूद नगरपरिषद का कोई कर्मचारी मौके पर आकर हालात नहीं देखता. आखिर कब तक शहर के लोग परेशान होते रहेंगे. प्रदर्शन कर रहे इन युवाओं ने कहा कि अगर वक़्त रहते शहर की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया जाता है तो लोकतांत्रिक तरीके से बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि नगरपरिषद की लापरवाही के चलते ही गुरुवार को शहर से बाहर बने सीवरेज सिस्टम प्लांट की गिनाणी टूट गयी थी, जिसके चलते गंदे पानी की मार गाजसर गांव के लोगों ने झेली. गांव में कई घरों में गंदे पानी से सामान भी खराब हो गया था, लेकिन आमजन की इस आए दिन की परेशानी का नगरपरिषद के पास कोई स्थायी समाधान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details