चूरू. जिले में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय के राजकीय भरतिया अस्पताल परिसर के मातृ और शिशु अस्पताल में 500 कंबल 500 चद्दरें और 400 नैपकिन और 400 साबुन भेंट की गई.
गुरुवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक ने विभाग और जिला प्रशासन की और से यह सामग्री मातृ और शिशु अस्पताल को भेंट करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि वह महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेश को जीवन में अपनाएं और साफ सफाई और सावधानी रखे. क्योंकि हम स्वच्छता और सावधानी से अधिकतर बीमारियों से बच सकते हैं.
उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को कंबल और चद्दर सुपुर्द करते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों जरूरतमंदों को इनका पूरा लाभ मिले तथा इनका समुचित रखरखाव सुनिश्चित होना चाहिए.