चूरू.नगर परिषद में इस बार महिलाओं का दबदबा रहा, जहां कुल 60 पार्षदों में से यहां पर 32 महिलाओं ने पार्षद का चुनाव जीता है. हालांकि यह महिलाएं अलग-अलग पार्टी से और निर्दलीय है. बता दें कि इसका बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है कि चूरू नगर परिषद सभापति का पद ओबीसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. यही वजह रही कि दोनों ही दलों ने महिलाओं को खूब टिकट दिए, वहीं निर्दलीय महिलाएं भी कम नहीं है. वहीं अल्पसंख्यक महिलाएं भी बड़ी संख्या पार्षद बनी है.
पढ़ेंःबांसवाड़ाः उपसभापति पद को लेकर असमंजस की स्थिति, करीब 6 पार्षद मैदान में
कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय सब में पुरुषों से ज्यादा महिला पार्षद
नगर परिषद में चुने गए 60 नए पार्षदों में से कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय सब में पुरुषों से ज्यादा महिला पार्षद बनी है. कांग्रेस में जहां महिला पार्षद 19 है तो पुरुष 17, भाजपा में जहां महिला पार्षद 9 है तो पुरुष 8 वहीं निर्दलीय 4 महिलाएं पार्षद हैं तो तीन पुरुष पार्षद चुने गए है.
चूरु को मिलेगी पहली महिला सभापति