राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दहेज और शारीरिक संबंध बनाने के लिए ससुराल पक्ष कर रहा प्रताड़ित, पीड़िता ने न्याय के लिए लगाई गुहार - Pressure to make a physical connection

चूरू में महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले के सादुलपुर तहसील की एक महिला ने एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और दूसरे व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

Woman tortured for dowry in churu, Pressure to make a physical connection
दहेज के लिए ससुराल पक्ष कर रहा प्रताड़ित

By

Published : Jun 23, 2020, 10:19 PM IST

चूरू.जिले में इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक विवाहिता को पहले दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया फिर मांग पूरी नहीं होने पर उसे दूसरों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया.

वहीं, जब पीड़िता ऐसा करने से मना करती तो उसे जहर देकर मारने का भी प्रयास किया गया. पीड़िता ने इस मामले में अब एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. सादुलपुर तहसील के एक गांव की पीड़िता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी. जिसके बाद से उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता था. जब उनकी यह मांग नहीं सुनी गई, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया. पीड़िता ने बताया कि उसके पति के बिजनेस पार्टनर का अक्सर उनके घर आना जाना था.

पढ़ें-रिश्ता शर्मसारः ससुर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, दहेज के लिए मारपीट का भी आरोप

पीड़िता ने बताया कि शुरू से ही वह उसे गंदी निगाहों से देखता था. उसके ससुराल वालों ने उसे बिजनेस पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा. लेकिन जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसे जहर देकर मारने का प्रयास किया गया. वहीं, अब पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ पुलिस के उच्च अधिकारियों के सामने न्याय के लिए गुहार लगाई है.

चूरू में बार-बार शर्मसार हो रहे रिश्ते!

चूरू में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पूर्व में भी एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. उसने घटना की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details