राजस्थान

rajasthan

चूरू में सर्दी का सितम जारी, न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

By

Published : Dec 18, 2020, 12:51 PM IST

चूरू में शीतलहर और हाड़ कंपाने वाले सर्दी का दौर जारी है. इस सीजन में यहां की सर्दी अपने ही पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है. यहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया था. उत्तरी हवाओं की बदौलत पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को भी प्रभावित किया है.

Churu News, winter increases, तापमान में गिरावट
चूरू में न्यूनतम तापमान में आई गिरावट

चूरू. जिले में शीतलहर और हाड़ कंपाने वाले सर्दी का दौर जारी है. यहां न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं, इस सीजन में यहां की सर्दी अपने ही पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है. उत्तरी हवाओं की बदौलत पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को भी प्रभावित किया है.

पढ़ें:हिल स्टेशन माउंट आबू में जमीं बर्फ की परत, तापमान @ माइनस 2 डिग्री

शीतलहर की गिरफ्त में आए चूरू में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां एक ही दिन में पहले तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं, दूसरे दिन लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट का असर ये रहा कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री दर्ज किया गया. यहां दिन का तापमान भी सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रहा है. चूरु का अधिकतम तापमान गुरुवार को 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चूरू में न्यूनतम तापमान में आई गिरावट

पढ़ें:पाली के 108 गांवों को मिलेगा जवाई बांध का पानी...मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

गिरते तापमान के साथ ही शहर की सड़कों पर भी अब सर्दी का असर दिखने लगा है. दिन में धूप खिलने के बावजूद लोगों को शीतलहर से राहत नहीं है. यहां पिछले तीन दिनों की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. बर्फानी सर्दी के आगे सूर्य भी दिनभर बेबस नजर आ रहा है. यहां दिनभर चलती ठंडी हवाओं के चलते लोग घरों से कम निकल रहे हैं और शहर में जगह-जगह लोग अलाव का सहारा ले रहे है. जो लोग घरों में गर्म कपड़ों में दुबके हैं, उन्हें भी पूरी तरह से राहत नहीं मिल रही है. हीटर का भी सहारा लिया जा रहा है. आमजन को लगातार सर्दी से बचने का प्रयास कर रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के चूरू सहित कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details