चूरू. कोरोना काल में प्रभावित हुए जिले के 61 हजार प्रवासी परिवारों को जून महीने में निशुल्क गेहूं और चना वितरित किया जाएगा. प्रवासियों को एक बार में ही 2 माह के लिए 10 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति और 2 किलो चना प्रति परिवार निशुल्क दिया जाएगा. बीएलओ या सरकारी कर्मचारी की उपस्थिति में यह वितरण शुक्रवार से 14 जून तक किया जाएगा.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नहीं होने वाले प्रवासियों को राज्य सरकार की ओर से 2 महीने मई और जून माह के लिए एक साथ गेहूं और चने का वितरण किया जाएगा. प्रवासियों को एक बार में ही 2 माह के लिए 10 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति के साथ 2 किलो चना प्रति परिवार निशुल्क दिया जाएगा. इसको लेकर रसद अधिकारी को निर्देशित किया गया है.